संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान युवक की मौत

रुड़की।  संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तांशीपुर निवासी 36 वर्षीय प्रवीण कुमार को कुछ दिन पूर्व पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था तभी से वह बीमार चल रहा था। पीड़ित को पहले स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ ज्यादती हुई है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एसएसआई रफत अली का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का खुलासा हो जाएगा। इस संबंध में अभी पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर दी जाती है तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।