संदिग्ध परिस्थितियों में हथिनी की मौत

हरिद्वार। लालढांग वन रेंज के चिल्लरखाल गंदरियाखाल गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हथिनी की मौत हो गई। प्रथमदृष्टया करंट लगने से मौत की बात सामने आ रही है।रविवार को लालढांग रेंज में हथिनी की मौत की सूचना पर वन विभाग में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग के आलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे। लालढांग के चिल्लरखाल के नजदीक गंदरियाखाल गांव के पास हथिनी का शव मिला। वन क्षेत्राधिकारी लालढांग बिन्दर पाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार करंट से मौत होना प्रतीत हो रहा है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। मौत के कारण का पता चलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हथिनी की उम्र करीब 15 साल थी।


Exit mobile version