संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में रह रहे युवक की मौत

रुडक़ी। गांव बुडपुर नूरपुर में ससुराल में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। म़ृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गांव खरखड़ी दयाला निवासी अंकित पुत्र रमेश की शादी कुछ वर्ष पूर्व गांव बूडपुर नूरपुर निवासी महावीर की पुत्री सोनिया से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अंकित अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रहा था। इन दोनों के एक बच्चा भी है तथा पत्नी सोनिया गर्भवती बताई गई है। शनिवार को अंकित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक अंकित के ससुराल वालों ने अंकित की मौत की खबर गांव खरखड़ी में उसके परिजनों को दी। परिजनों के आने पर उन्होंने पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि मृतक अंकित के परिजनों की ओर से तहरीर आई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version