स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से की वार्ता

रुड़की। इंटर कॉलेज को खोलने को लेकर स्कूल स्टाफ ने अभिभावकों से वार्ता की। कहा कि कस्बे के अभिभावक अपने बच्चों को बिना किसी डर से स्कूल भेजे। रहमानिया इंटर कॉलेज में प्रबंधक की ओर से छात्र अली की पिटाई से मौत होने पर चार दिन से विद्यालय बंद है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया था। निर्देशित किया था कि सोमवार को नोडल अधिकारी की तैनाती कर स्कूल को यथावत संचालित कराया जाए। इसी मामले में स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनकी राय ली है। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों का कई दिन से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। स्कूल का खुलना जरूरी और अनिवार्य है। प्रधानाचार्य सलीम अहमद ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने अध्यापकों की ओर से फोन करने शुरू कर दिए थे, कहा कि घर-घर जाकर अभिभावकों से मुलाकात की गई और बच्चों को बिना डर के विद्यालय भेजने के लिए कहा है।


Exit mobile version