घोड़ा हसन गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, आठ मोबाइल बरामद

काशीपुर(आरएनएस)।  पुलिस और एसओजी की टीम ने चंपारण के घोड़ा हसन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के आठ मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में कुछ और आरोपी अभी फरार हैं। गुरुनानक कॉलोनी निवासी मनीष सिंधवानी ने बीती 06 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पंत पार्क के पास उसकी मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने नए और पुराने 32 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी मोबाइलों की कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई गई थी। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसमें एसएसआई एसके शर्मा व एसआई सुनील सुतेड़ी को शामिल किया था। जांच के दौरान मोबाइल चोरी की वारदातों में पूर्वी चंपारण के घोड़ा हसन गैंग की संलिप्ता सामने आई है। इस गैंग का संचालन दिल्ली के ख्याली क्षेत्र में वर्मा बिल्डिंग से हो रहा था। टीम ने वहां दबिश देकर पूर्वी चंपारण, जिला मोतीहारी के ग्राम विसुनपु कस्बाटोल निवासी अजय कुमार पुत्र कपिल देव मेहतो व नेपाल के जिला देवीपुर निवासी दीपू कुश्वाहा पुत्र सोन लाल मेहतो को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल आठ मोबाइल बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि इस घटना में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के मोबाइल नेपाल ले जाकर बेचने की बात कबूली है। उनके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में मोबाइल चोरी के तमाम केस दर्ज हैं। टीम में एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद्र, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कुलदीप, प्रवीण गोस्वामी, कैलाश तोम्क्याल आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version