गुरूद्वारा नानकमत्ता सहिब में मत्था टेककर सीएम ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना

रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता सहिब पंहुच कर मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन की कामना की। गुरूद्वारा कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृतिचिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक पुष्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, गुरूद्वारा कमेटी के प्रबन्धक रणजीत सिंह, सचिव घना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीएस पंचपाल, उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट एवं अन्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version