संदिग्ध हालत में गोली लगने से पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत

रुडकी। रविवार देर शाम खानपुर के कर्णपुर गांव में पूर्व प्रधान के पुत्र की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के करीब 2 घंटे बाद सूचना मिलने पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों के बयान में विरोधाभास होने के कारण पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है। खानपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी हुस्नबानो पूर्व में ग्राम प्रधान रही है। रविवार देर शाम करीब 10 बजे हुस्नबानो के 25 साल के बेटे आबाद के सीने में संदिग्ध हालत में गोली लग गई। परिजन उसे घायल हालत में लक्सर के एक अस्पताल लाए, जहां से उसे हरिद्वार रेफर कर दिया गया। हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आबाद की मौत हो गई। उधर, लक्सर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक के गोली लगने से घायल होने की सूचना खानपुर पुलिस को दी। सूचना पर खानपुर पुलिस पूर्व प्रधान के घर कर्णपुर पहुंची। तब तक परिजन भी शव को लेकर वापस गांव पहुंच गए थे। पुलिस ने उनसे घटना के बाबत पूछताछ की तो उन्होंने अलग- अलग बयान दिए। कुछ ने बाइक पर आए तीन अज्ञात लोगों द्वारा आबाद को गोली मारने की बात कही, तो कुछ का कहना था कि युवक ने खुद ही गोली चलाकर आत्महत्या की है। लिहाजा पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और इसे सील करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि शुरू में परिजन अलग-अलग बयान दे रहे थे, पर गहनता से पूछताछ करने पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। इसीलिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


Exit mobile version