कांग्रेस नेता ने कराया पत्नी पर केस दर्ज

हरिद्वार। हरीश रावत की सरकार में ओएसडी रहे कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी ज्योतिषाचार्य सपना श्री के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कांग्रेस नेता की पत्नी ने घर में आकर हंगामा किया और उनके दो बेटों के साथ मारपीट कर धक्कामुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच के बाद सपना श्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि इससे पुलिस ने सपना श्री की शिकायत पर कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा और उनके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बीते नवंबर माह में कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी सपना श्री के बीच विवाद हुआ था। सपना श्री ने कनखल बंगाली रोड स्थित फ्लैट में पहुंचकर हंगामा किया था। महिला ने अपने पति पुरुषोत्तम शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। महिला का आरोप था कि कांग्रेसी नेता ने अपने दो बेटों अभिमन्यू और देवांश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। कनखल पुलिस ने सपना श्री की शिकायत पर कांग्रेसी नेता और उनके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दो दिन बाद कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी सपना श्री के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेसी नेता का आरोप है कि सपना श्री को घर में आईं और मारपीट की। बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कांग्रेसी नेता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने सपना श्री पुत्री अरुण गर्ग निवासी विक्रांत होटल विष्णु घाट हरिद्वार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि एसओ इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंटी ने की है।
100 दिन की जांच के बाद केस- कांगेसी नेता ने नवंबर माह में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी। 100 दिन तक चली जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version