संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या की आशंका

रुद्रपुर।  प्रीत विहार क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के मुंह और नाक से खून के साथ शरीर पर भी चोट के निशान मिले थे। मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार क्षेत्र की ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में मीना (35 वर्षीय) अपने दो पुत्रों के साथ रहती थी। उसके पति प्रेमशंकर की पांच वर्ष पहले मौत हो चुकी है। महिला की पुत्री का दो वर्ष पहले विपिन से विवाह हो गया था। मृतका के दामाद और पुत्र ने बताया कि मां को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती थी। रविवार देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सूचना पर मृतका की मां, भाई और अन्य लोग कोतवाली पहुंचे। सोमवार को मृतका के भाई बिलासपुर रामपुर निवासी बाबू ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि रविवार शाम करीब पांच बजे उसकी बहन की कॉल आई थी। उसने बताया कि चार व्यक्ति उसे मार रहे हैं और उससे सात हजार रुपये की मांग रहे है। वहीं 9 बजे पता चला कि उसकी बहन मीना की मौत हो गई है। मृतका के भाई ने दो बेटे, दामाद और मोहल्ले के एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।