संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत
बागेश्वर(आरएनएस)। एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कपकोट नगर पंचायत के पाली डुंगरा वार्ड निवासी 55 वर्षीय हरीश सिंह फर्स्वाण पुत्र केशर सिंह को परिजन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा भरा। उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि उनके विरुद्ध एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दी थी जिसमें मारपीट का आरोप लगाया था। उनके पति तब से भयभीत थे। वह मकान भी बना रहे थे। पुलिस ने दंपति के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया था। उन्होंने कहा कि पति की मौत का जिम्मेदार संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराने वाला है। जिसके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।