17/06/2022
संदिग्ध हालात में शामली के यात्री की मौत
ऋषिकेश। नीलकंठ में शामली के एक यात्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर के मुताबिक बुधवार को अनिल कुमार (27) पुत्र लखमी सिंह निवासी ग्राम गंगेरू, जिला शामली, सहारनपुर, यूपी अपने साथियों के साथ नीलकंठ मंदिर में दर्शन के लिए आया था। वह पैदल मार्ग से नीलकंठ मंदिर के आसपास पहुंचा। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। साथियों ने उसे ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।