संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक राजस्थानी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि एक मजदूर कमरे में मृत पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स भेजा है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि मृतक दिनेश सैनी पुत्र जल सिंह सैनी निवासी ग्राम बाढ़, करसोली थाना हिंडौन सिटी, जिला करौली, राजस्थान क्षेत्र में किसी ठेकेदार के साथ मजूदरी का काम करता था। बताया जा रहा शराब का अधिक सेवन करने की मौत हुई है। साथियों के साथ विवाद की बात भी सामने आ रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।