24/12/2020
संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवक सडक़ किनारे पड़ा मिला। 108 की टीम युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसआई महेश चंद्र ने बताया कि बुधवार रात नगर के एक ढाबे में अज्ञात युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर 108 की टीम युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 15 घंटे से अधिक समय बाद भी युवक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखा है।