सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग
देहरादून। मसूरी घंटाघर के पास सनातन धर्म मंदिर के प्रथम तल पर गोदाम में आग लग गई है। आग लगने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर सर्विस की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो दमकल की गाडिय़ां मौजूद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। प्रथम दृष्टया में मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है। पुलिस ने बताया कि तेल का गोदाम होने के कारण आग पर काबू पाने में पुलिस और फायर बिग्रेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां आग पर काबू पाने के लिए पूरी जान झोंकी।