समय पर मदद नहीं मिलने से हुई मतदान कर्मी की मौत
चमोली। थराली विधान सभा सीट पर मतदान ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार हुये मतदान कर्मी सतेन्द्र पंवार, जिनकी देहरादून में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी, उनके परिजनों और उपचार के लिये मतदान कर्मी सतेन्द्र पंवार के साथ गये निकटस्थों ने कहा कि निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने घटना के दिन सहायता दी होती तो सतेन्द्र पंवार को तत्काल उपचार मिलता। उनकी जान बच सकती थी । उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह कहना गलत है कि ड्यूटी के दौरान बीमार हुये मतदान कर्मी को चौपर से उपचार के लिये भेजा गया।
मतदान कर्मी सतेन्द्र पंवार जो चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार हो गये थे और बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उनके निकटस्थों रजनीश पंवार , आशीष थपलियाल , विनोद गुसाई अशोक पंवार और मृत मतदान कर्मी सतेन्द्र पंवार की पत्नी ममता देवी ने कहा घटना के दिन प्रशासन ने कुछ दूरी के लिये केवल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दायित्व की इति श्री कर दी। मतदान कर्मी के परिजन अपने संसाधनों से विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिये पहुंचें। मृत मतदान कर्मी के परिजनों ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि ड्यूटी के दौरान मृत हुये मतदान कर्मी के परिजनों को तत्काल निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार और प्रशासन तथा सरकार सभी सम्भव सहायता तथा आर्थिक सहायता प्रदान करें।