समस्याओं को लेकर डीईओ बेसिक से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षक कार्मिकों का जीपीएफ कटौती को लेकर डीईओ बेसिक को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।शनिवार को संघ के मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष 2005 से पूर्व कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को विभाग ने नियुक्ति तिथि से सेवा अंकना करते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया है, परन्तु वर्ष 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की जीपीएफ कटौती न किये जाने से नियमानुसार उन्हें पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आने के पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


Exit mobile version