समान नागरिक संहिता के बाद जनसंख्या कानून की उठी मांग


रुद्रपुर। विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जनसंख्या कानून को लागू करने की मांग की। वहीं प्रदेश सरकार के समान नागरिक संहिता कानून लागू किए जाने के प्रस्ताव को सराहनीय कदम बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप के निकट अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और मातृशक्ति ने सरकार का आभार प्रकट किया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून के लिए धामी सरकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा वह प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी पूरे देश में लागू करे। इस मौके पर अमित ढिंगरा, मिंटू रस्तोगी, अनिकेत रस्तोगी, प्रदोश सक्सेना, गोपाल कश्यप ,रोहित ठाकुर, अनुज कश्यप ,संजय रावत, सागर कश्यप, मूर्ति देवी, ममता, संगीता, विजया पांडे, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, जयंती पांडे, पूजा पांडे, मनीषा वर्मा, पूजा रानी, ललिता, संतोष, नीतू, ललिता देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
