सामान की सप्लाई भेजने का झांसा देकर 2.38 लाख रुपये हड़पे

देहरादून। बिल्डिंग मेटिरियल की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को साइबर ठग ने 2.38 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने सामान की सप्लाई भेजने के लिए पीड़ित के पिता को फोन किया। इसके बाद पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने स्कैन किया तो इसके बाद खाते से रकम कट गई।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर देविका गुप्ता निवासी राजा रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनके पिता नवीन गुप्ता की बिल्डिंग मेटिरियल की दुकान है। उनके पास 28 जनवरी को ग्राहक बनकर साइबर ठग ने फोन किया। उसने सामान भेजने के लिए आर्डर दिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को भुगतान के लिए एक क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने से स्कैन किया। इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में रकम कट गई। पीड़ित की तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शहर कातवाली भेजी गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें