यूपी में शानदार प्रदर्शन पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी
काशीपुर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव में यूपी में शानदार प्रदर्शन करने वाली सपा यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने इस कामयाबी का पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व को दिया है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने इस कामयाबी पर सपा कार्यालय पर मिष्ठान वितरण किया और खुशी मनाई। स्पा यूथ के महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से सपा तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कहा ये जीत संविधान बचाने की जीत है, जिस प्रकार से देश में भारतीय जनता पार्टी ने संविधान खत्म करने की साजिश रची थी, उसी संविधान की रक्षा में जनता ने वोट किया है और अखिलेश यादव ने पीडीए रणनीति के तहत टिकट वितरण कर सर्व समाज को चुनाव में प्रतिभाग का अवसर दिया था। इसलिए जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुआ था उसका गुस्सा युवाओं ने वोट देकर दिखाया है। इस मौके पर टोनी पठान, अमित कुमार, राणा गुरकीरात सिंह, उज्ज्वल सिंह, दबीर रजा, परवेज़ हैदर, नितिन दिवाकर, हर्ष शर्मा, दीपक कुमार, अशोक कुमार, दलजीत सिंह, आज़म अली, सोनू राणा, कुलदीप, रवि सागर आदि मौजूद रहे।