सामाजिक कार्यकर्ता से 2.70 लाख रुपये की ठगी

रुड़की।  सामाजिक कार्यकर्ता को विभिन्न प्रलोभन देकर 2.70 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन फोन नंबरों से बातचीत हुई है पुलिस उनकी जानकारी जुटाने में लगी है। गंगनहर कोतवाली को 356 आवास विकास निवासी विरेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि 20 मई 2021 को अज्ञात नंबर से फोन आया था। कृष्णकांत ने खुद का परिचय थाईलैंड की हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया था। बताया था कि कंपनी का मेंबर बनकर आप लाभ कमा सकते हैं। कंपनी की ओर से ऋषिकेश में योग क्लास के लिए 10 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। जिसके बाद बताया गया था कि पुत्र को कंपनी में नौकरी भी मिल सकती है। आरोप है कि विभिन्न प्रलोभन देकर 2.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि कृष्णकांत, राजेश, डेविड और मोनी निवासी 413 टावर नंबर. जी फोर्थ फ्लोर जूस कंट्री ज्वालापुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।


शेयर करें