समाज कल्याण के शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़

चम्पावत। समाज कल्याण विभाग की ओर से जीजीआईसी टनकपुर में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लोगों की खासी भीड़ रही। यहां बहुद्देश्यीय जन सुविधा शिविर के माध्यम से लोगों को सामग्री वितरित की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में समाज कल्याण विभाग की ओर से जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक, समाज कल्याण के अधिकारियों ने लोगों को शिविर का लाभ लेने की अपील की। बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर के माध्यम से जन औषधि, बीज और तमाम उपकरण वितरित किए गए। विधायक कैलाश गहतोड़ी और एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शिविर में शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा भी यहां मौजूद रहे। विधायक ने समाज कल्याण के अधिकारियों को लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए। दिव्यांगों के शिविर में प्रमाण पत्रों के लिए दिनभर भारी भीड़ रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version