04/06/2022
पंखे से लटका मिला युवक का शव

रुड़की। सकौती में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सकौती गांव में विशाल (24) पुत्र सुंदर का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला। सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने विशाल का शव पंखे से लटका हुआ दिखा। मौके पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना नारसन पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। चौकी प्रभारी का कहना है कि शुरुआती जांच में गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने का आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।