सैन्य धाम के आस पास वाले भू स्वामियों को मिलेगी राहत

देहरादून(आरएनएस)। सैन्य धाम की जमीन को लेकर आ रही दिक्कतों का समाधान तलाश लिया गया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के आस- पास पांच सौ मीटर के दायरे में निर्माण पर लगी रोक की सीमा घटाने के लिए कहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों को सैन्य धाम निर्माण में पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा। जोशी ने कहा कि सैन्य धाम के पांच सौ मीटर दायरे में निर्माण पर रोक लगाने से कई गतिविधियां प्रभावित हो रही है, इस कारण आस पास के लोगों की जमीन अनुपयोगी हो गई है। इसलिए रोक की सीमा को सौ मीटर तक घटाकर इस समस्या का समाधान निकाला जाए। मंत्री ने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सैन्य धाम की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप सैन्य धाम को पंचम धाम धाम के रूप में तैयार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा सैन्य धाम जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए अधिकारी इस काम में तेजी दिखाए। इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी सोनिका, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Exit mobile version