आप ने किया शादाब शम्स का पुतला दहन
देहरादून। पिरान कलियर पर विवादित बयान देने के बाद वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। आज आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक विंग ने शादाब शम्स की ओर से पिरान कलियर पर विवादित बयान को लेकर उनका पुतला दहन किया। आप अल्पसंख्यक विंग के जिला अध्यक्ष कासिम चौधरी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता आराघर चौक पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए शादाब शम्स का पुतला दहन किया। आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद का कहना है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर के बारे में पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना और अनर्गल बयान दिया है। पिरान कलियर की महत्ता पर चोट करने का अपराध किया है। इसके बाद आप के प्रदेश के पदाधिकारी गणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार से भी मुलाकात की, और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें ये मांग की गई कि शादाब शम्स ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। ऐसे में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।