सैन्य अफसर बन ठग ने की युवक से 74 हजार रुपये की ठगी

रुडक़ी। सैन्य अफसर बनकर एक ठग ने युवक से 74 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। रवि कुमार मूलरूप से मीरपुर सीतापुर, जिला सहारनपुर के निवासी हैं। वह रुडक़ी में कैमरा और फायर सिस्टम लगाने वाली एक कंपनी में काम करते हैं। रवि कुमार मंगलौर क्षेत्र में किराये में रहते हैं। 24 दिसंबर को रवि ने फेसबुक पर एक बुलेट का विज्ञापन देखा था। आरोप है कि खुद को सैन्य अफसर बताने वाले व्यक्ति ने बुलेट का फोटो भी फेसबुक पर डाला था। उसने 68 हजार रुपये में बुलेट बेचने का विज्ञापन दिया था। रवि कुमार ने विज्ञापन देखकर दिए गए नंबरों पर बात की। सैन्य अफसर बताने वाले युवक ने उसे अपना आधार कार्ड और बुलेट की आरसी भी वाट्सएप पर भेजी। साथ ही, पीडि़त रवि से एडवांस 24 हजार रुपये की रकम खाते में भेजने को कहा। उसकी बातों में आकर रवि ने यह रकम दो जनवरी को उनके खाते में भेज दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने दोबारा रकम की मांग की। जिस पर रवि ने तीन जनवरी को दोबारा 24 हजार रुपये की रकम उनके खाते में डाल दी। आरोपित ने बताया कि बुलेट मेरठ आ गई है। सीमा में दाखिल होने के लिए उसे स्पेशल अनुमति लेनी पड़ेगी। अनुमति के नाम पर उसने 25 हजार रुपये और इसके बाद एक हजार रुपये की रकम और जमा करा ली। कुल मिलाकर उसने खाते में 74 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद वह रुडक़ी आने के लिए 24 हजार रुपये की रकम और मांग रहा है। युवक ने जब रकम देने से मना किया तो आरोपित ने फोन काट दिया। इसके बाद से फोन बंद है। पीडि़त ने अब सीओ मंगलौर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।


Exit mobile version