सैनी सभा ने धूमधाम से मनाई सावित्री बाई फुले की जयंती

हरिद्वार। हरिद्वार में सैनी सभा ने भारत की पहली शिक्षिका और समाज सुधारक क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर सैनी आश्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र सैनी, डॉ. धूम सिंह सैनी और सैनी सभा से जुड़े पदाधिकारियों ने माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के जीवन प्रकाश डाला और सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। आश्रम परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सैनी सभा से जुड़े पदाधिकारियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान चौधरी जितेंद्र सैनी, सुंदर सैनी, श्यामवीर सैनी, मयूर सैनी, शेष राज सैनी, टेक चंद सैनी, सचिन सैनी, राजकुमार सैनी, संजय सैनी, बलबीर सैनी, कर्ण सिंह सैनी, प्रमोद सैनी, राजेश सैनी, अनमोल सैनी और विनय सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे।