सहकारी कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सोमवार को सरकारी कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर रुद्रपुर स्थित गांधी पार्क धरना प्रदर्शन किया l इस दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि लंबे समय से यूनियन कर्मचारी की मांगों को लेकर विभाग के समक्ष रख चुका है l लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के अलावा कर्मचारियों की मांगों पूरा नहीं किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यूनियन लंबे समय से समितियां के समायोजन , ओटीएस स्कीम की वसूली , रिटायर्ड कर्मचारी के फंड का भुगतान आदि सात सूत्रीय मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है l इसके विरोध में कर्मचारियों ने अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना प्रदर्शन किया है l वही मौके पर पहुंचे जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार ने कर्मचारियों के प्रदर्शन में पहुंचकर उनको संबोधित करते हुए कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों के भुगतान को छोड़कर बाकी अन्य मांगों को मान लिया गया है उन्होंने कहां की इसके लिए भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो समितियां प्रॉफिट में चल रही है उनके कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग को भी पूरा कर लिया गया है l कर्मचारियों की मांगी पूरी होने पर कर्मचारी संघ से जुड़े समस्त कर्मचारियों ने आभार व्यक्त भी किया है l इस मौके पर प्रकाश सिंह जोशी , कुलविंदर सिंह , पंकज अरोड़ा , हैप्पी अरोड़ा , जावेद आलम , रिंकू आसिफ आलम , पूनम चौधरी आदि मौजूद रहे l