सहकारी बैंक में भर्ती के नाम पर धांधली का आरोप

पिथौरागढ़। सीमांत की एक बेरोजगार युवती ने जिला सहकारी बैंक में सहयोगी व गार्ड पदों की भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम व जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। उसने कार्यवाही नहीं होने पर बैंक प्रांगण में धरना व उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थी शिवानी ने कहा कि अंतिम चयन सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उनका प्रथम स्थान था। कहा कि उनका नाम जबरन सूची से हटाया गया है। उन्होंने नियुक्ति के आदेशों पर रोक लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version