सहायक लेखाकार परीक्षा-2022 की परीक्षा तिथि में हुआ संशोधन, अब इस दिन होगी परीक्षा

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 हेतु निर्धारित परीक्षा तिथि 19 फरवरी 2023 को संशोधित करते हुए 23 अप्रैल 2023 को परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित की है। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 हेतु निर्धारित परीक्षा तिथि को विस्तारित किये जाने के संबंध में अधिक संख्या में प्राप्त प्रत्यावेदनों पर सम्यक् विचारोपरान्त दिनांक 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा-2022 की परीक्षा तिथि को परिवर्तित करते हुए दिनांक 23 अप्रैल 2023 को नियत किया जाता है।