सहायक खाद्य निरीक्षक का तबादला रोकने की मांग

पिथौरागढ़। सहायक खाद्य निरीक्षक का तबादला होने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आक्रोश है। विक्रेताओं का कहना है सहायक खाद्य निरीक्षक पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर सहायक खाद्य निरीक्षक का तबादला रोकने की मांग की है। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष जोगा सिंह के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बीते रोज बैठक की। इस दौरान विक्रेताओं ने कहा कि सहायक खाद्य निरीक्षक कमल किशोर टम्टा का कार्य सराहनीय रहा है। पूर्व में खाद्यान के 50 किलो के कट्टे को कभी तोलकर नहीं दिया जाता था, लेकिन जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सहायक खाद्य निरीक्षक का तबादला अन्यत्र किया गया तो वे राशन वितरण बंद कर देंगे। यहां सस्ता गल्ला विक्रेता गिरीश शाह, शंकर गिरी, महिपाल सिंह, नीरज खत्री, सुंदर आर्य, मोहन सिंह, मीना भट्ट, गोपाल सिंह, भीम सिंह, भवानी राम, दान सिंह, केशव गिरी, आनंद सिंह, जगत सिंह, दान सिंह, धन सिंह, मदन राम, होशियार सिंह, मदन मोहन जोशी, मुकेश लाल वर्मा, हर्षित पंत, जगत राम आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version