सहायक अभियंता के आवास से चोरी, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। राजभवन नैनीताल में तैनात सहायक अभियंता लोनिवि के हनुामन मंदिर वाली गली स्थित आवास से चोरों ने सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर से चोरी प्रिंटर किसी संदिग्ध के पास देखा गया है। जब उसने अपने सरकारी आवास पर जाकर देखा तो दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। घर से बहुत सा सामान गायब है। जिसकी सूचना उन्होंने 21 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस को दी। घर से चोरों ने प्रिंटर, किताबें, सर्वो उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,454 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।