Site icon RNS INDIA NEWS

साहबनगर में गुलदार की धमक से दहशत

ऋषिकेश(आरएनएस)।  वन क्षेत्रों से सटे इलाकों में वन्य जीवों की आमद से क्षेत्रवासी परेशान हैं। छिद्दरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत साहबनगर में दिन के उजाले में गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की। छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत साहबनगर राजाजी पार्क से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन वन्य जीवों की आमद देखी जाती है। शुक्रवार को दिन के समय यहां गुलदार देखा गया। यहां हिमालय मंदिर के समीप गुलदार द्वारा मुर्गों पर हमला किया गया और एक मुर्गे को गुलदार उठा ले गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई। घनी आबादी वाले इलाके में दिन दहाड़े गुलदार दिखने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्त्ता अम्बर गुरुंग ने वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना दिए जाने के बावजूद राजाजी पार्क के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ने कहा कि दिन में गुलदार की चहल-कदमी आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और वन विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मोतीचूर रेंज के रेंजर महेश सेमवाल ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।


Exit mobile version