सागौन की लकड़ी से भरी ट्रॉली पकड़ी

रुद्रपुर। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देश पर गठित वन सुरक्षा दल ने मुखबिर की सूचना पर सोख्ते की आड़ में किलपुरा वन रेंज से जा रही एक टैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। इसमें सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई थी। वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार रात टीम को सूचना मिली कि किलपुरा आरक्षित वन से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी चोरी कर ले जाई जा रही है। मौके पर पहुंची टीम को नौगंवानाथ-अंजनिया मोटर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी। ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन को रोड पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में सोख्ते के नीचे सागौन के 21 मोटे गिल्टे पाए गए। टीम ने वाहन को किलपुरा रेंज परिसर में वन दरोगा भूपाल सिंह जीना की सुपुर्दगी में विधिक कार्रवाई के लिए खड़ा कर दिया है। टीम में देवेंद्र प्रसाद आर्या उप राजिक, प्रमोद सिंह बिष्ट उप राजिक, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, केवी देवतला वन दरोगा, निर्मल रावत, वाहन चालक चंदन सिंह शामिल रहे।


Exit mobile version