सफाईकर्मियों से मारपीट, चार पर केस

हरिद्वार। कूड़ा वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के दो सफाईकर्मियों से मारपीट कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने कनखल थाने में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में खन्नानगर गोलीकांड का एक आरोपी भी शामिल है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
घटना रविवार देर रात की है। नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी विशाल टोक एवं दीपचंद रात नौ बजे करीब सर्राफा बाजार से कूड़ा उठा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से दोपहिया वाहन पर पहुंचे युवकों ने उन्हें कूड़ा वाहन हटा लेने की बात कही। कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद वाहन हटा लेने की बात कहने से गुस्साए युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मोहित, हन्नी पैवल, केशव और नोनी पैवल नाम के युवकों ने गाली गलौच शुरू करते हुए मारपीट की। यही नहीं कनखल में दिखाई देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। युवकों के मौके से फरार होने के बाद सफाईकर्मियों ने इस संबंध में अपनी कंपनी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। देर रात कनखल थाने पहुंचे सफाईकर्मियों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

error: Share this page as it is...!!!!