सफाई कर्मियों की हड़ताल से नैनीताल में लगे कूड़े के ढेर

नैनीताल। वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर गए निकाय और सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी छठे दिन भी धरने पर डटे रहे। सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बाद नैनीताल की मॉल रोड, बाजार को छोड़कर शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने लगे हैं। इस दौरान केवल आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पालिका द्वारा आउटसोर्स व रेगुलर कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी समय से पेंशन नहीं मिली है। वेतन की मांग को लेकर बुधवार को निकाय व पालिका सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, कमल कुमार, रवि कुमार, निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन चीलवाल, रितेश कपिल, ईश्वरी दत्त बहुगुणा, हिमांशु चंद्र, हेमचंद्र बहुगुणा, गोपाल राम समेत तमाम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
पालिका कर्मचारियों के वेतन के मामले में वित्त सचिव अमित नेगी से वार्ता हुई है। उन्होंने जल्द ही पालिका कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट अवमुक्त करने का आश्वासन दिया है।   -सचिन नेगी, नगरपालिका अध्यक्ष नैनीताल


Exit mobile version