सफाई कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

देहरादून। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने निकायों में ठेका प्रथा में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को कर्मचारियों ने नगर निगम से डीएम दफ्तर तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो एक जनवरी से प्रदेश भर में हड़ताल शुरू कर देंगे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले कर्मचारी बड़ी संख्या में नगर निगम परिसर में एकत्र हुए। यहां नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च शुरू किया। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी डीएम कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। जिसमें ठेकेदारी प्रथा, संविदा और दैनिक सफाई मजदूरों को नियमित करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी कई सालों से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसके साथ ही डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफ़ारिशों और पुरानी पेंशन को लागू करने की भी मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर, जिलाध्यक्ष देहरादून अरविंद घांवरी, महामंत्री पंकज चौटाला, श्याम कुमार, लक्ष्मण गहलोत, परमिंदर, छाया देवी, सोनिया देवी, राहुल, अक्षय, आशीष, गौरव घाघट, सोहन लाल आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version