एसडीएम ने यूटिलिटी को तीनों तहसीलों को आवंटित किया

विकासनगर। जौनसार बावर परगने की तीन तहसीलों में आपदा में मदद के लिए दी भेजी गईं यूटिलिटी आखिरकार तहसीलों को आवंटित कर दी गयी हैं। एसडीएम चकराता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों यूटिलिटी तहसीलों को सौंप दी हैं। आपदा आने पर मदद के लिए जिला प्रशासन ने जौनसार बावर की तीनों तहसील कालसी, चकराता और त्यूणी के लिए एक-एक यूटिलिटी दी थीं। लेकिन वाहनों के पंजीकरण में की गई लेट लतीफी और लापरवाही के चलते तीनों यूटिलिटी कालसी तहसील में एक माह तक खड़ी रहीं। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने तीनों यूटिलिटियों का एआरटीओ कार्यालय में तत्काल पंजीकरण करवाकर कालसी, चकराता और त्यूणी तहसील को आवंटित करवा दिया है। एसडीएम सौरभ असवाल के निर्देश पर दुर्गम तहसील त्यूणी को 16 जूलाई को नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी को यूटिलिटी वाहन आवंटित कर उन्हें सौंप दिया। समाजसेवी आदित्य पंवार, मातबरसिह राणा, कृपाराम शर्मा आदि ने जिला प्रशासन एसडीएम का आभार व्यक्त किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version