निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की अनदेखी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठे अनशन पर
अल्मोड़ा (द्वाराहाट)। विकास खण्ड कार्यालय द्वाराहाट द्वारा 2019-20 की चतुर्थ राज्य वित्त के कार्यों में क्षेत्र पंचायत पागसा, क्षेत्र पंचायत ऐना के क्षेत्र पंचायत सदस्यों श्री भूपेंद्र सिंह, और गोविंद राम के साथ अनदेखी की जा रही है, यह बात क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह ने कही है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी कार्य होता है तो निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की देखरेख में होता है लेकिन विकास खण्ड कार्यालय द्वारा उपरोक्त कार्य को पूर्व ग्राम प्रधान के माध्यम से करवाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। इस विषय को लेकर अधिकारियों से लेकर ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट से वार्ता हुई, लेकिन विगत 1 माह से कोई भी निर्णय ना होने के कारण 10-07-2020 को शाम 4 बजे से क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पागसा भूपेंद्र सिंह विकास खण्ड कार्यालय द्वाराहाट के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये और मांगें पूर्ण होने तक अनशन पर बैठे रहने की बात कही है।