सडकों के निर्माण को वनभूमि क्षतिपूर्ति भूमि की मांग

अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने नैनीताल जाकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की और क्षेत्र की लंबित 12 सडकों के निर्माण को वनभूमि की क्षतिपूर्ति को पौधारोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। आयुक्त के चार सड़कों के लिए बागेश्वर जिले में वनभूमि क्षतिपूर्ति को भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। विधायक ने आयुक्त को बताया कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 12 सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इन सड़कों के लिए वनभूमि क्षतिपूर्ति के लिए पौधे लगाने को अल्मोड़ा जिले में कहीं भी भूमि नहीं मिल पा रही है। आयुक्त ने विधायक को जागेश्वर के धौलादेवी ब्लाक की चार सड़कों भनोली-चौणी-कालीखान (7 किमी), चिल-सिंधियामल्ला-तड़कोट (8 किमी), झालडूंगरा-बगड़-बयालीकूड़ी (12 किमी), बसौलीखान-ढूंगा-सिमलखेत (12 किमी) सड़क के लिए बागेश्वर जिले में वनभूमि की क्षतिपूर्ति के पौधे लगाने को जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।