
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने एक बयान जारी कर शहर की बदहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कह रहे हैं, लेकिन धरातल पर काम होता नजर नहीं आ रहा। उन्होंने बताया कि गांधी रोड, डिस्पेंसरी रोड, सुभाष रोड, सहारनपुर रोड, शिमला बाई पास मार्ग, गोविंदगढ़, कांवली रोड, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, प्रिंस चोक, रेलवे स्टेशन के आसपास व अन्य कई क्षेत्रों में सड़कें बदहाल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया है कि लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए, सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को दिक्कतें पेश न आएं।





