लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने को जिलाधिकारी एवं एस० एस० पी० अल्मोड़ा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अल्मोड़ा। लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट द्वारा रघुनाथ सिटी माल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वाहन रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी व जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि हमे हमेश सड़क नियमो का पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कभी भी वाहन चलाते समय ओवर स्पीड व मोबाईल पर बात नहीं करनी चाहिए आजकल ज्यादातर दुर्घटनायें इसी कारण हो रही है। इस रैली को रवाना करने के अवसर पर आरटीओ शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रर्वतन डा0 गुरदेव, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। इस रैली में विभिन्न पुलिस व परिवहन विभाग के वाहनों और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version