
अल्मोड़ा। कल लक्ष्मेश्वर बायपास के आगे किशन सिंह मेहता के घर के बगल का चीड़ का पेड़ टूट कर सड़क में गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया तथा साथ ही विद्युत लाइन भी टूट गई। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा तुरंत प्रशासन को अवगत करवाया गया। प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करते हुए टीम मौके पर भेजी गई। जिसमें कि पुलिस विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और विद्युत विभाग की टीम शामिल थी। टीम द्वारा रोड खुलवाने की कार्यवाही की गयी। पेड़ गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। टीम में मनोहर सिंह, संदीप सिंह, विधुत विभाग के उप खंड अधिकारी संतोष अग्रवाल, अधिशासी अभियंता हरि शंकर बिनवाल, फायर ब्रिगेड इंचार्ज उमेश परगाई, प्रकाश पांडेय तथा सोनू बिष्ट, पीयूष पांडेय, अतुल पांडेय, नवीन जोशी आदि स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया।



