
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। कुंड-चोपता-चमोली मोटर मार्ग पर एक घायल युवक के लिए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल मददगार बनी। उन्होंने घायल की स्थिति को देखते हुए शीघ्र उसे अपने वाहन में बैठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ पहुंचाया जहां उसे उपचार के लिए अस्पता भर्ती कराया। गुरुवार को पंचायत चुनाव में पोलिंग बूथों का भ्रमण करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल कुंड-चोपता-चमोली मोटर मार्ग पर मक्कू की ओर जा रही थी कि इस बीच डुंगर किमाणा के पास एक युवक गंभीर स्थिति में सड़क पर था। विधायक ने युवक को देखते ही वाहन रोका, और उससे घटना को लेकर जानकारी पूछी। उन्होंने युवक की स्थिति देखी और स्वयं के वाहन में बैठाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। दरअसल, पंचायत चुनाव के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर थी। यह युवक सड़क पर काफी देर तक था। इस बीच विधायक ने पहले उक्त युवक की मदद की और बाद में फिर अपने भ्रमण पर गई। युवक के परिजनों ने विधायक की इस पहल के लिए उनका आभार जताया।