30/07/2020
सडक़ किनारे खड़ी कार में कैंटर ने मारी टक्कर


नैनीताल। रामगढ़ मार्ग पर गुरुवार को सडक़ किनारे खड़ी ऑल्टो कार में एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे युवक की जान बच गई। पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुवार को युगांत सनवाल पुत्र जय दत्त सनवाल अपनी ऑल्टो कार यूके-04बी-8326 से रामगढ़ किसी काम से आए थे। इस बीच अचानक हल्द्वानी से मुक्तेश्वर जा रहे कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कोतवाली पुलिस ने बताया अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
