सड़क किनारे खड़ा ट्रक चोरी

रुड़की।  सड़क किनारे खड़ा ट्रक चोरी मक्खनपुर गांव में सड़क के किनारे खड़ा ट्रक अज्ञात ने चोरी कर लिया। घटना की जानकारी परिचालक अनीश निवासी मक्खनपुर ने पुलिस को दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह ट्रक को मक्खनपुर गांव में सड़क के किनारे खड़ा करके गया था। रविवार सुबह जब ट्रक लेने आया तो ट्रक वहां से गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक पड़ताल की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि ट्रक चोरी होने की जानकारी मिली है। ट्रक स्वामी को जानकारी दी गई, साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


Exit mobile version