लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की आंसर-की वेबसाइट पर की अपलोड

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A, B, C, D) की आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।

सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी किए गए आदेश में आयोग की ओर से 18 दिसंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 1.30 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 1.19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं रावत ने बताया कि सोमवार को पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version