सड़क किनारे में बेहोशी की हालत में मिला अज्ञात युवक

चम्पावत। टनकपुर से करीब 12 किमी दूर सड़क किनारे एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिसकर्मी युवक को टनकपुर अस्पताल लाए। युवक के गले में धारदार हथियार से चोटे निशान पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ठुलीगाड़ से पहले बाबलीगाड़ के समीप बेहोशी की हालत में युवक सडक़ किनारे पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने बूम चौकी में दी। बूम चौकी इंचार्ज एसआई राधिका भंडारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की मदद से युवक को इलाज के लिए संयुक्त अस्पताल टनकपुर लाया गया। डॉ. शहजाद ने बताया कि उसके गले में धारदार हथियार के चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि प्रथमदृष्टया नशे की लत की खातिर युवक के आत्मघाती कदम उठाने के प्रयास का मामला भी लग रहा है। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।


Exit mobile version