27/01/2024
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
हल्द्वानी(आरएनएस)। स्टैंडर्ड स्वीट्स से भोलानाथ गार्डन को जाने वाले मार्ग में बीते रात सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने देवेन्द्र परगाई नामक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक रमेश जोशी का उपचार जारी है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं। मृतक बाइक में सवार था।