सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

हल्द्वानी। रामपुर रोड में सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बीते 25 नवम्बर को हबीब खान निवासी वार्ड 24 किदवई नगर जो रामपुर रोड एचएम विद्यालय के पास से घर को जा रहे थे, इसी बीच यूके 06 पीए 0018 बस चालक ने अनियंत्रित गति से आकर पहले रिक्शा चालक को टक्कर मारी इसके बाद हबीब को रौंद दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक की पत्नी नाजमा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि संबंधित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!