सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

विकासनगर। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा बैंड के पास बाइक स्लिप होने से बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने खायी से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
शनिवार सुबह करीब दस बजे नरेंद्र सिंह (47) पुत्र दौलत सिंह अपनी पत्नी इंद्रो देवी, निवासी हयो, तहसील चकराता अपने गांव हयो से विकासनगर की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा बैंड के पास अचानक बाइक स्लिप होकर सड़क किनारे पलट गयी, जबकि बाइक सवार पति-पत्नी गहरी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कालसी पुलिस, एसडीआरएफ स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई में पहुंची। जहां नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक नरेंद्र सिंह की पत्नी इंद्रो देवी को गंभीर चोटें आयी थी। घायल महिला को खाई से निकालकर 108 सेवा से अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौर ने बताया कि परिजनों को बुलाकर मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नरेंद्र सिंह की मौत और उसकी पत्नी की गंभीर हालत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं और हयो गांव में मातम छाया हुआ है।